हापुड़ ठहरने वाली यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

0
569









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस को दो दिनों के लिए रद्द किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के बगहा वाल्मीकि नगर रोड स्टेशन पर 15 सितंबर तक प्री नोन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसका असर ट्रेनों पर भी दिखाई पड़ रहा है। ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाने के उद्देश्य से ट्रैकों की मरम्मत की जा रही है। 11 से 15 सितंबर तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर सप्ताह में बुधवार और गुरुवार को ठहरने वाली गाड़ी संख्या 15529-15530 जनसाधारण एक्सप्रेस 13 और 14 सितंबर को रद्द रहेगी जबकि 15273 रक्सौल एक्सप्रेस 13 से 15 सितंबर तक रक्सौल सगोती पनीयहवा कप्तानगंज के स्थान पर रक्सौल सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर छपरा थावे कप्तानगंज के रास्ते चलाई जाएगी। इसके लिए स्टेशन पर लगातार अनाउंसमेंट कराया जा रहा है और रेल यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।

हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here