हापुड, सीमन(ehapurnews.com): हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की एक बैठक गुरुवार को दिल्ली रोड पर हुई। बैठक में 19 वें शिव काँवर कैम्प पर चर्चा हुई। पिछले 19 वर्ष से कांवड कैप लगता आ रहा है कैम्प के लिऐ काँवर कैम्प अध्यक्ष संजय सिहल चैयरमेन पुरुषोत्तम अग्रवाल संयोजक भारत शीशे वाले बनाया गया है काँवर कैम्प के लिऐ भोले के लिऐ कच्ची रोटी की विशेष व्यवस्था की गई है कैम्प मे भोले के ठहरने की पुण व्यवस्था झांकी डाक्टर दूध नहाने की व्यवस्था लैट्रिन व लेडीज़ भोली की व्यवस्था अलग से की गई है जनैटर आदि की पूर्ण व्यवस्था की गई है ।
सचिव अमन गुप्ता ने कहा कि हर साल की भाँति इस वर्ष भी काँवर कैम्प लगेगा इसमें उद्यमी पूरे मन से हरिद्वार व बृजघाट से आऐ काँवरियों की सेवा करेंगे। शासन प्रशासन सहयोग करेंगा। नगर पालिका परिषद सफ़ाई फोकिग लेटरिग व पानी के टैंकर की व्यवस्था की माँग की है।
बैठक मेसुनील जैन सचिव अमन गुप्ता कोषाध्यक्ष अमित मित्तल कपिल अगृवाल विशाल पानी वाले अनिल गगँ पृदीप अगृवाल दिपाशु गगँ अमित गुप्ता राकेश माहेश्वरी सपलिन जैन संजय सिहल पुरुषोत्तम अग्रवाल भारत शीशे वाले पुनीत अग्रवाल आदि उपस्थित थे।