सोमवार को जनपद में नहीं हुआ कोई नामांकन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की चुनाव प्रक्रिया सोमवार 17 अप्रैल को शुरु हो गई। जनपदों में निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी करते ही नामांकन प्रक्रिया हो गई। दूसरे चरण में नौ मंडलों के 38 जिलों मे 11 मई को मतदान होगा जिसमें जनपद हापुड़ भी शामिल है। दूसरे चरण में 24 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। एक सरकारी प्रैस नोट में बताया गया है कि जनपद हापुड़ की चारों निकायों हापुड़, पिलखुवा, गढ़ व बाबूगढ़ में अध्यक्ष पद व सभासद पद हेतु कोई नामांकन नहीं हुआ है। नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के वार्ड 1 से 25 तक के लिए इच्छुक प्रत्याशियों में 36 नामांकन पत्र खरीदे है।
जनपद हापुड़ की नगर पालिका परिषद हापुड़, पिलखुवा व गढ़मुक्तेश्वर तथा नगर पंचायत बाबूगढ़ यानि कि चार निकायों में 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चेयरमैन व सभासद पद हेतु नामांकन होंगे। 27 अप्रैल को नाम वापसी तथा 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे और 11 मई को मतदान के बाद 13 मई को मतगणना होगी।
नगर पालिका हापुड़ व नगर बाबूगढ़ के अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कालेज के परिसर, नगर पालिका पिलखुवा का पालिका परिसर और गढ़मुक्तेश्वर पालिका का गढ़ तहसील में नामांकन किया जाएगा।
नामांकन स्थलों पर संबंधित रिटर्निग व सहायक रिटर्निग अधिकारियों द्वारा सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य किया जाएगा। 25 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा और 27 अप्रैल को नाम वापसी का दिन होगा। 28 अप्रैल को प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद 11 मई को अध्यक्ष पदों व सभासदों पदों के लिए मतदान किया जाएगा। जबकि 13 मई को नवीन मंडी हापुड़ में तीनों नगर पालिकाओं और एक नए नगर पंचायत की मतगणना होगी। वहीं नामांकन से एक दिन पहले नामांकन स्थल पर तैयारी शुरु हो गई।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571