मेरठ नर्सिंग होम में नहीं था लेबर रूम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित केशव नगर पुलिस चौकी के सामनेव सीएमओ कार्यालय के पास बिना पंजीकरण के अवैध रूप से चल रहे मेरठ नर्सिंग होम को भले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है लेकिन अभी भी विभाग के अधिकारियों पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ज्ञात हो कि प्रसव के दौरान नवजात की मौत के मामले में मेरठ नर्सिंग होम पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो अस्पताल बिना पंजीकरण चलता पाया गया जिसे सील कर दिया गया है।
हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित महेशपुरी मोहल्ले की रहने वाली जूली पत्नी राजू को रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद उसे मेरठ नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहां मौजूद चिकित्सक जाहिद ने सामान्य प्रसव होने की बात कही और प्रसव कराने का प्रयास किया। परिजनों को बिना बताए रविवार की देर रात करीब 2:30 बजे गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर दिया। अस्पताल में लेबर रूम भी नहीं था। ऐसे में एक कमरे में महिला का डॉ. जाहिद ने ऑपरेशन कर दिया। तीन बजे परिजनों को पता चला कि नवजात की मौत हो गई है। उसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। एसीएमओ डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि महिला को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
हापुड़ में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों का जाल फैला है। बिना पंजीकरण के हापुड़ में नियम विरुद्ध नर्सिंग होम, क्लीनिक व अस्पताल चल रहे हैं। मेरठ नर्सिंग होम पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं जहां ऑपरेशन के लिए लेबर रूम तक नहीं था। एक सामान्य कमरे में महिला का ऑपरेशन किया गया।
जब परिजनों ने हंगामा किया तो चिकित्सक और स्टाफ फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची जिसने महिला को गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया।