हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में स्थित रामलीला मैदान के पास गंगोत्री धर्मशाला में बुधवार को विशालकाय अजगर निकलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा और कब्जे में लेकर चली गई।
जानकारी के अनुसार रामलीला मैदान के पास गंगोत्री धर्मशाला है जहां पर बुधवार की शाम विशाल काय अजगर निकलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने जब शोर मचाया तो चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और अजगर को पकड़ने का प्रयास किया। साथ ही वन विभाग को मामले से अवगत कराया। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699