हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मीनाक्षी रोड पर स्थित न्यू कासिमपुरा में रविवार को एक मकान के भीतर करीब 8 इंच लंबा सांप का बच्चा निकल आया। इस दौरान मोहल्लेवासियों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए कड़ी मशक्कत कर सांप के बच्चे को डब्बे में बंद कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया और राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर हॉस्पिटल के पास स्थित एक मकान में रविवार की सुबह एक महिला घर के दरवाजे के पास रखे गमलों में पानी डाल रही थी। इसी बीच सांप का बच्चा अचानक बाहर निकल आया और वापस गमले के पीछे जाकर छिप गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए जिन्होंने सांप को बाहर निकाला और कड़ी मशक्कत कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। मोहल्लेवासियों का कहना है कि अभी कुछ दिन पहले भी मोहल्ले में एक सांप निकल आया था जिसे भी सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया था। फिलहाल क्षेत्रवासी दहशत में है।