VIDEO: काला नाग निकलने से मचा हड़कंच

0
493






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव जरौठी में शनिवार की रात को एक घर में काला नाग निकल आया। इस दौरान मौके पर मैजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और उन्होंने सांप को पकड़ने की लाख कोशिशें की लेकिन सांप काबू में नहीं आया जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया।
मामला गांव जरौठी का है जब शनिवार की रात को ग्रामीण दीपक शर्मा के घर में अचानक काला नाग निकल आया। ग्रामीणों ने नाग को एक डंडे की सहायता से बाहर करने को कोशिश भी की लेकिन नाग काबू में नहीं आया। ग्रामीणों ने वनविभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने नाग को पकड़कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here