हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना ने फिर से पैर पसारना शुरु कर दिया है। बुधवार की सुबह मिली एक जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ में 23 नए कोरोना संक्रमित रोगी मिले है जिसमें दस वर्षीय बालक से लेकर 75 वर्षीय वृद्ध तक शामिल है। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 35 हो गई है जिससे हड़कंप मचा है।
बुधवार की सुबह प्राप्त जानकारी के मुताबिक हापुड़ की श्री नगर कालोनी, राधापुरी, अशोक कालोनी, नई शिवपुरी, चंद्र लोक कालोनी, अर्जुन नगर व आर्य नगर में एक-एक, गांव नवादा में दो, कोठी सादाक में एक, मजीदपुरा हापुड़ में एक, कोठी गेट हापुड़ में दो, जिला अस्पताल व पुलिस लाइन हापुड़ में एक-एक, तथा पिलखुवा के विभिन्न इलाकों में आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अफील की है कि लोग कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करे।
SS Fastfood दे रहे हैं 10 % की छूट, 8979755041
