खेतों पर 12 फीट लंबा 50 किलो वजनी अजगर निकलने से हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के नली हुसैनपुर में तेवतिया फॉर्म में मंगलवार को एक 12 फीट लंबा 50 किलो वजनी अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी 112 डायल को दी गई जिसके बाद वन विभाग को अवगत कराया। सूचना पाकर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला नली हुसैनपुर का है जब चौधरी सुभाष सिंह पुत्र जिले सिंह के खेतों में अचानक एक 50 किलो वजनी अजगर निकल आया। गेहूं के खेतों में अजगर को देख लोगों के होश उड़ गए। वहां काम कर रहे लोग भाग खड़े हुए। सूचना पर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065