बिटोरों में आग लगने से मचा हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के गांव नान में शुक्रवार को आलमपुर पिलखुवा मार्ग पर बोगे व बिटोरों में अचानक आग लग गई। इस दौरान गांव वालों में हड़कंप की स्थिति बन गई जिसके बाद ग्रामीण एकत्र हुए जिन्होंने बाल्टी की सहायता से आग को काबू में करने का प्रयास किया। साथ ही दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि क्षेत्र के गांव नान में ईंधन व चारे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस दौरान राम भूल, धर्मवीर, चंद्रपाल, जयपाल, राजेंद्र, हरवीर आदि ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि यह ग्रामीण आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं जिन्होंने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है।
प्रोफेशनल्स की मदद से अपने घर को बनाएं मॉडर्न: 6398948140
