लापता व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप, परिजनों में कोहराम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ददायरा के रहने वाले व्यक्ति का शव ददायरा के पास स्थित रेलवे फाटक पर पड़ा मिला था। ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई थी। मामले की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था पुलिस ने परिजनों को मामले से अवगत कराया था जिनमें कोहराम मचा हुआ है।
गांव ददायरा निवासी नरेंद्र 13 नवंबर को पास स्थित जरोठी में आयोजित एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए गए थे लेकिन वह वापस घर नहीं लौटे। चिंता होने पर परिजनों ने काफी तलाशा लेकिन सफलता हाथ लगी। इसके बाद में देहात थाने पहुंचे पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने 13 नवंबर की रात को ददायरा के पास स्थित फटाक से एक व्यक्ति का शव बरामद किया था जिसकी पहचान नरेंद्र के रूप में हुई थी। पुलिस ने परिजन को मामले से अवगत कराया। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483
