हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में स्थित शहीद सतपाल स्मारक के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान 28 वर्षीय शरमुद्दीन निवासी गांव लुहारी के रूप में हुई है जो मजदूरी करता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि मृतक मंगलवार को मजदूरी करने के लिए गया था जो वापस नहीं लौटा।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR