राहुल के पुतले को लेकर पुलिस व भाजपाइयों में छीना झपटी
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा ओबीसी के प्रति कथित अपशब्दों व अमर्यादित टिप्पणी तथा आरक्षण विरोधी बयान के विरोध में शुक्रवार को हापुड़ में भाजपाइयों ने राहुल गांधी के पुतले को लेकर कांग्रेस नेता के विरुद्ध आक्रोश जताया और जमकर नारेबाजी की। हापुड़ के तहसील चौपला पर पुतले को लेकर पुलिस व भाजपाइयों में छीना झपटी व नोंक झोंक हुई।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव मुनीष त्यागी की अगुवाई में रिंकू सैनी, मोहन सिंह, पराग कश्यप, रामअवतार यादव, हितेश कश्यप, आशीष चौधरी, सुयश वशिष्ठ सहित सैकड़ों भाजपाई प्रीत विहार जिला कार्यालय पर एकत्र हुए। भाजपाई, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पुतले के साथ कांग्रेस विरोधी नारे- बाजी करते हुए प्रीत विहार चौक पर पहुंचे, परंतु पुलिस बल को देखकर पुतला फूंकने के प्रोग्राम को रद्द करने की घोषणा कर दी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पुतले को लेकर भाजपाई चुपचाप हापुड़ के तहसील चौपला पर जा पहुंचे, परंतु चौपला पर सीओ जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल पहले से ही तैनात था। भाजपाइयों ने पुतला निकाल कर जैसे ही नारेबाजी की तो पुलिस पुतले पर टूट पड़ी और पुलिस व भाजपा नेताओं में जमकर छीना झपटी व नोंक झोंक हुई और पुलिस पुतला ले भागी।
भाजपा नेता मुनीश योगी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करना और ओबीसी के प्रति अशब्दों का प्रयोग करना ही मुख्य काम रह गया है। विदेश की धरती पर भारत के विरुद्ध बोलना उनकी मानसिकता को दर्शाता है। कांग्रेस आरक्षण विरोधी है। भाजपा नेता ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922