दुकान के किराए को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर बवाल, कई घायल

0
291









दुकान के किराए को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर बवाल, कई घायल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव करनपुर जट्ट में दुकान के किराए को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर भारी पुलिस तैनात है।

गांव करनपुर जट्ट निवासी मोहसिन की धौलाना में बढ़ई की दुकान है। गांव का ही शौकीन दुकान का मालिक है। बुधवार को दुकान के किराए को लेकर दोनों में विवाद हो गया जिसके बाद देखते ही देखते मामला बढ़ गया। इस दौरान दोनों पक्षों से कई लोग उतर आए और लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर हमला कर दिया। इस दौरान पथराव भी हुआ। महिलाएं भी झगड़े में कूद पड़ी। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने हालात को संभाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here