होटल पर डग्गामार वाहनों के चालकों में हुई मारपीट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र men डग्गामार बस चालकों के बीच शनिवार की रात एक होटल पर जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर आए दिन डग्गामार बस चालकों का आतंक दिखता है। बताया जा रहा है कि एक होटल पर दोनों बसों के चालक आमने-सामने आ गए। चंद मिनट की वार्ता के बाद दोनों बसों के स्टाफ में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने तो अपने साथियों को बुला लिया जो गाड़ी में वहां पहुंच गया और कार से डंडे निकालकर जमकर मारपीट हुई। होटल पर हुई इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया और कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठे। इस बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी के साथ गाड़ी को भी सीज कर दिया है।
एक फोन पर घर को बनाएं मॉडर्न व किचन को बनाएं मॉड्यूलर: 9643307961
