
छिजारसी टोल पर किया झगड़ा,पुलिस ने दबोचा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना पिलखुआ के अन्तर्गत छिजारसी टोल पर कर्मचारीगण के साथ मारपीट करने के आरोप में थाना पिलखुवा पुलिस ने तीन लोगों को धर दबोचा।आरोपी जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी के गांव नाहल का नईम व मुजम्मिल तथा कैला भट्टा गाजियाबाद का दानिश है।पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























