महाबोधि महाविहार बोधगया टेंपल की प्रबंध समिति में हो बौद्ध

0
144









महाबोधि महाविहार बोधगया टेंपल की प्रबंध समिति में हो बौद्ध

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महाबोधि महाविहार बोधगया टेंपल की प्रबंध समिति में बौद्धों को रखने की मांग को लेकर शनिवार को हापुड़ नगर पालिका परिसर में एक बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क ने धरना देकर प्रदर्शन किया। संगठन का कहना है कि महाबोधि महाविहार बोधगया टेंपल विश्व धरोहर के रूप में भारत का गौरव है जहां भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कर विश्व को शांति, क्षमता, करुणा और मैत्री का संदेश दिया जिसका संचालन बोधगया महाबोधि महाविहार अधिनियम 1949 (बीटी 1949) के द्वारा होता है जिसकी प्रबंध समिति में पांच सदस्य ब्राह्मण और चार सदस्य बौद्ध है। संगठन ने मांग की महाबोधि महाविहार बोधगया में शत-प्रतिशत बौद्धों को रखा जाए।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here