स्थानीय युवाओं के लिए 70% हो रोजगार की व्यवस्था
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र की धौलाना-पिलखुवा रोड पर पिछले कई दिनों से चल रहे धरना-प्रदर्शन को किसान मजदूर संगठन ने आगे भी जारी रखने का ऐलान किया है और दो अक्टूबर को शहीद स्तंभ से धरना स्थल तक सत्याग्रह आंदोलन निकालने का फैसला लिया है।औद्योगिक इकाइयों में 70% स्थानीय लोगों को रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को तहसील प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कंपनी और जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक के साथ हुई किसान मजदूर संगठन के प्रतिनिधिमंडल की बैठक में भी कोई ठोस निर्णय नहीं निकला। इसके बाद आंदोलन को गति देने पर फैसला हुआ।
किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ललित राणा का कहना है कि क्षेत्र में संचालित औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं की अनदेखी की जा रही है। स्थानीय युवा रोजगार के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं। ऐसे में औद्योगिक इकाइयां स्थानीय लोगों को रोजगार देने में तरह-तरह के बहाने ना बनाएं और 70% स्थानीय लोगों को रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करें। तहसील प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मून बेवरेज कंपनी और जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक ने संगठन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक भी की लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकाला। इसके बाद आंदोलन को जारी रखने का फैसला लिया।