हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में भले ही इन दिनों दोपहर के समय खिलखिती धूप लोगों को सर्दी से राहत दिला रही है लेकिन सोमवार और मंगलवार को हापुड़ जनपद में बारिश होने की संभावना है जिसका असर तापमान पर भी पड़ सकता है। फिलहाल सुबह और शाम की जबरदस्त ठंड है। दोपहर में लोगों को धूप में थोड़ी राहत मिल रही है। अधिकतम तापमान मंगलवार को 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। रविवार तक धूप खिले रहने की संभावना है। अनुमान है कि सोमवार और मंगलवार को जनपद हापुड़ में बारिश हो सकती है। सोमवार की बात करें तो अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 13 डिग्री के आसपास बने रहने की उम्मीद है। बारिश होने से लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ सकता है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214