आज से तीन दिनों तक बारिश की संभावना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में आज बारिश की संभावना है। ऐसे में तापमान में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है। बुधवार की सुबह हापुड़ में निकली धूप के बाद मौसम ने करवट ली और शाम तक आते-आते जनपद हापुड़ के धौलाना आदि क्षेत्रों में बारिश शुरू हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शाम के समय ठंडी हवाएं चलने लगी जिससे मंगलवार के मुकाबले बुधवार की रात तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि गुरुवार आज जनपद में बारिश होने की उम्मीद है।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया था। बुधवार को लोग गर्मी और उमस का सामना करने को मजबूर थे लेकिन शाम तक आते-आते मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल छा गए जिसके बाद शाम तक आते-आते जिले के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हुई जिससे तापमान में चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान तापमान गिरकर 32 डिग्री तक रह गया। आने वाले तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851