बृजघाट पर लगे है गंदगी के ढेर

0
103








बृजघाट पर लगे है गंदगी के ढेर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर जगह-जगह लगे गंदगी व कूड़े के ढेर नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर के अफसरों की पोल खोल रहे है। बढ़ती हुई गंदगी के कारण मक्खी व मच्छरों की पैदावार तेजी से बढ़ रही है और बदबू के कारण उधर से निकलना भी दूभर हो रहा है।

बृजघाट के शनिदेव व चामुंडा देवा मंदिर के आस-पास लगे कूड़े के ढेर पालिका की लापरवाही का सबसे बड़ा नमूना है। श्रद्धांलुओं का मंदिर जाना भी दूभर हो रहा है। कूड़े के ढेर में मवेशी विचरण कर रहे है। बृजघाट के कुछ दुकानदार भी प्लास्टिक इस्तेमाल कर गंदगी को बढ़ावा दे रहे है। नागिरकों ने बृजघाट पर व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाने की मांग की है।

Siddharth Children Academy: Admission Open: 9568113347

अग्रवाल महासभा चुनाव : अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी पद पर मुदित मोहन अग्रवाल (चौबे जी) मैदान में





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here