बंद पड़े मकान में लाखों की चोरी

0
316









हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ में चोरों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला सोटावली का है जहां बंद पड़े मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया और इत्मीनान के साथ घर की तलाशी ली। इस दौरान चोरों ने तांडव मचाया और घर में रखे लाखों रुपए के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। अगले दिन सुबह परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी हासिल हुई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर आनन-फानन में पुलिस और फॉरेंसिक टीमट मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
आपको बता दें कि देहात क्षेत्र के मोहल्ला सोटावली निवासी लूसी उर्फ कृष्ण कुमार पुत्र जयराम निवासी सोटावली नगर पालिका में कर्मचारी के पद पर तैनात हैं जो कि शनिवार की रात को परिजनों के साथ घर का ताला लगाकर अपनी बहन के यहां गया हुआ था। रविवार की सुबह लूसी का भाई ओमी जब घर पहुंचा तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था जिसके बाद उसने तुरंत लूसी को मामले से अवगत कराया। घर पहुंचे लूसी ने जब घर का माहौल देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। सारा सामान बिखरा हुआ था। बताया जा रहा है कि चोरों ने इस दौरान लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX: 8938050065






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here