
टेंट हाऊस में चोरी का पर्दाफाश
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के थाना धौलाना पुलिस ने एक टेंट हाऊस में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को नहर की पटरी से गिरफ्तार कर लिया,जिसके कब्जे से दस हजार रूपए नकद, भारी मात्रा में चोरी किया गया टैन्ट हाउस का सामान,चार मोबाईल फोन,तमंचा व कारतूस बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध दिल्ली, गौतमबुद्धनगर व हापुड़ आदि राज्यों व जनपदों में चोरी के करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।आरोपी विकास खन्ना निवासी जालंधर है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
हापुड़: रिश्तों में मिठास घोल रहा ‘मेरठ स्वीट्स’, मिठाई के साथ चटपटी चाट व छोले भटूरे का चखें स्वाद
























