हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला सोमवार की देर रात का है जहां बाबूगढ़ निवासी सुदेश पाल के बागड़पुर बाईपास पर स्थित मकान व ट्यूबवेल को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर इस दौरान संकल काटकर मकान के अंदर दाखिल हुए। नलकूप की मोटर परात, 4500 रु की नकदी चुराकर चोर फरार हो गए। मंगलवार को मामले की जानकारी होने पर पीड़ित थाने पहुंचा जिसने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
सुदेश ने बताया कि बागड़पुर बाईपास के पास उसका मकान है जहां चोर दाखिल हुए और चोरों ने नल की मोटर, परात व 4500 की नकदी चुरा ली। मंगलवार की सुबह सुदेश पाल मौके पर पहुंचा जिसे मामले की जानकारी हासिल हुई जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस से मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश करने की मांग की है।