बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरी

0
176









बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली में शिवा फार्म हाउस के सामने स्थित कालोनी में दो मकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया जहां से चोर नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी आदि की मदद से चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

अमित त्यागी ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ जागरण में गए थे। तभी चोर पीछे से आए और उन्होंने अलमारी का ताला तोड़ दिया। अलमारी में रखे सोने के आभूषण व 70 हजार रुपए की नकदी को चोरों ने चुरा लिया और फरार हो गए। घर में कुछ काम कराने के लिए उन्होंने यह पैसा इकट्ठा किया था। अमित के परिवार से उषा त्यागी ने बताया कि चोर उनके यहां से करीब 5 से 6 लाख की नकदी चुराकर फरार हो गए हैं।

चोरों ने पास स्थित रेनू शर्मा के मकान को भी अपना निशाना बनाया। रेनू शर्मा का कहना है कि परिवार शादी में गया हुआ था। मकान का ताला लगा था जिसका चोरों ने फायदा उठाया और वह ताला तोड़कर घर में घुस गए। जब परिजन वापस लौटे तो देखा कि मकान के ताले टूटे हुए हैं जिसके बाद वह भीतर दाखिल हुए तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने सोने की चेन व अन्य आभूषण चोरी कर लिए और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here