हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दस्तोई रोड पर स्थित जसरूपनगर कॉलोनी में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरों ने बंद पड़े मकान में धावा बोला और घर का ताला तोड़कर 13,000 रुपए की नकदी और कीमती सामान ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जसरूप नगर कॉलोनी निवासी मुनेश देवी के पति का 2003 में निधन हो गया जो अपने बेटे अंकुर के साथ मकान में रहती हैं और धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है। दोनों फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इसी बीच चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़ा और नकदी व कीमती सामान लेकर फरार हो गए। गुरुवार की देर रात करीब 7:00 बजे जब दोनों वापस लौटे तो मकान के दरवाजे का ताला टूटा देख दोनों के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
GPS tracker , CCTV कैमरे लगवाने के लिए कोल करें: 8979003261, 8126293996 पर