
युवक ने मंगेतर को भेजी फोटो, टूटा युवती का रिश्ता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी मेरठ निवासी एक युवक के साथ तय हुई थी लेकिन धमकी के कारण मंगेतर ने बारात लाने से इनकार कर दिया। 20 फरवरी को बारात आनी थी लेकिन रिश्ता टूट गया। वहीं एक व्यक्ति ने मंगेतर को कुछ फोटो भेज दिए। उसके बाद पीड़ित पक्ष हापुड़ एसपी ऑफिस पहुंचाऔर मामले में कार्रवाई की मांग की।
पीड़िता के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे और उन्होंने शिकायत देकर बताया कि एक साल पहले युवती का रिश्ता बागपत के गांव निवासी युवक से तय हुआ था। फोन पर दोनों की बातचीत होने लगी और दोनों मिलने लगे। इस दौरान युवक ने कुछ फोटो भी ले लिए और युवती से शादी करने से इनकार कर दिया जिसके बाद युवती का रिश्ता मेरठ के गांव निवासी युवक के साथ तय हुआ। 20 फरवरी को बारात आनी थी। आरोप है कि बागपत के युवक ने मंगेतर को कुछ फोटो भेज कर रिश्ता तुड़वा दिया। उसके बाद पीड़ित एसपी ऑफिस पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग की।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447
























