VIDEO: मर्जी के खिलाफ रिश्ता तय होने पर युवक ने गंगा में लगाई छलांग

0
120






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के बृजघाट पर एक युवक ने आत्महत्या करने के मकसद से गंगा में छलांग लगा दी। युवक को गंगा में तड़पता देख के नाविक और गोताखोर तुरंत युवक को बचाने के लिए नावों में सवार होकर पहुंचे और समय रहते उसे बचा लिया जिसके बाद गोताखोरों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर युवक को उन्हें सौंप दिया।
मामला बुधवार का है जब रामपुर के न्यू कृष्णा विहार निवासी एक युवक ने आत्महत्या करने के मकसद से गंगा में छलांग लगा दी। युवक का कहना है कि उसके परिजन उसकी मर्जी के खिलाफ शादी कर रहे थे जिसके बाद उसने आत्महत्या का रास्ता चुना। राहत की बात यह रही कि मुस्तैद गोताखोरों की मदद से युवक को समय पर बचा लिया।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को चौकी ले आई जहां पुलिस ने युवक को उसके पिता पॉपराज सिंह के साथ घर भेज दिया। युवक के पिता का कहना है कि बालाजी मंदिर से लौटते समय उनका बेटा होटल से भाग खड़ा हुआ जिसे पुलिस और गोताखोरों के सहयोग से बचा लिया है। बेटे को सकुशल पाकर पिता ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here