हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर में तालाब के ओवरफ्लो होने पर सड़कों पर पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी जिसके पश्चात सोमवार को मौके पर भारी पुलिस बल भेजकर नाली का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। अटके हुए निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात हैं। एसडीएम हापुड़ सुनीता सिंह का कहना है कि सभी पक्षों से बात कर समाधान निकाला गया है और नाली का निर्माण पूरा कराया जा रहा है। साथ ही जिन लोगों ने पलायन का फैसला लिया था उन्हें भी समझाएं गया है।
बता दें कि गांव रसूलपुर बहलोलपुर में पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई थी जिसकी वजह से ग्रामीण काफी परेशान थे। अटके हुए नाली निर्माण का कार्य पूरा होने पर ग्रामीणों को राहत मिलेगी। फिलहाल नाली का निर्माण तेजी से चल रहा है और मौके पर पुलिस तैनात है।