
महिला के घर कुर्की का नोटिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर से विवाहित को बहलाकर ले जाने वाली महिला को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी महिला के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज मलिक ने बताया सिंभावली के गांव हरोड़ा निवासी जरीफ ने 21 सितंबर को थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन हामिदा की शादी बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखेड़ा निवासी इलियास से हुई थी। उसने बताया कि उसकी बहन को 17 सितंबर को गांव निवासी जरीना एक अन्य युवक के साथ मिलकर पेशन बनवाने घर से ले गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी महिला जरीना को तलाश किया, लेकिन सुराग नहीं लगा।
रुकी हुई ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन को घर बैठे करें पूरा: 7599997706

























