
महिला ने पत्नी समेत आधा दर्जन लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ की नगमा ने आरोप लगाया कि उसके पति ने दूसरा निकाह कर लिया है। पीड़िता की चार बेटियां हैं और वह गांव वैठ में बने मकान में रहती है। मकान उसके बेटे अनवर के नाम है। आरोपी पति 25 सितंबर की सुबह अपने साथियों के साथ आया और उसे मकान से निकालने की कोशिश की। आरोपी पति अपने साथी कलवा, गफ्फार, शाहबाज, सुफियान, रईस के साथ आया। महिला को बचाने आए बाकर और नदीम को भी आरोपियों ने पीट कर घायल कर दिया। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दिल्ली से मात्र 80 किलोमीटर दूर, छह लाख में बुक करें 50 गज का प्लॉट: 9899722241

























