
अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत, शव को लेकर हुआ हंगामा पुलिस ने शांत कराया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार को उपचार के लिए भर्ती महिला की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान परिजनों ने काफी हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को संभाला और परिजनों को शांत कराया।
पिलखुवा के मौहल्ला रमपुरा निवासी 32 वर्षीय राजकुमारी लंबे समय से फालीज की बीमारी से पीड़ित थी। सोमवार की दोपहर उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम कराने की बात कही जबकि स्वजन ने बीमारी से मौत बताते हुए पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया जिसके बाद हालात सामान्य हुए।
99 स्टोर हापुड़ सदर बाजार में हर माल 99/- रुपए में: 8191820867

























