नीचे लटके तार हादसों को दे रहे दावत

0
106









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला कोटला मेवतियान की गलियों में विद्युत तार काफी नीचे है जिसकी वजह से आने-जाने वाले वाहन कई बार इन तारों से छू जाते हैं जिसके चलते उनमे करंट उतर आता है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इन तारों को ऊपर किया जाए जिससे क्षेत्र में होने वाले हादसे को रोका जा सके। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि विद्युत तार काफी नीचे है जिसकी वजह से उन्हें परेशानी होती है और लोगों की जान पर खतरा बना रहता है। ऐसे में इमरान, शहजाद, आसिफ, वकील, शाहनवाज आदि ने मिलकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप कर मामले में तारों को ऊपर करने की मांग की है।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132