स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगी पुरस्कृत
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के आर्य समाज मंदिर में रविवार को समाज सुधारक संयासी स्वामी श्रध्दानंद का बलिदान दिवस मनाया गया तथा प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगी पुरस्कृत किए गए।
रविवार को प्रातः ब्रम्ह यज्ञ के पश्चात आर्य समाज हापुड़ में स्वामी श्रद्धानंद जी का बलिदान दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर 21 दिसंबर को आर्य समाज मंदिर में नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने वैदिक ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधिका त्यागी सुपुत्री श्री पंकज त्यागी -विद्यालय श्रीमती ब्रह्मा देवी , वंशिका सैनी सुपुत्री श्री कृष्णा पाल सैनी- विद्यालय आर्य कन्या पाठशाला, द्वितीय स्थान अद्वित्या पाठक सुपुत्री श्री अनूप कुमार पाठक- डी ए वी पब्लिक स्कूल, प्रिया कौरी सुपुत्री श्री राजकुमार – आर्य कन्या पाठशाला, तृतीय स्थान- खुशी यादव सुपुत्री श्री संजू यादव -आर्य कन्या पाठशाला , हंसिका सुपुत्री श्री मूलचंद- आर्य कन्या पाठशाला, प्रोत्साहन पुरस्कार मीरा चौधरी सुपुत्री श्री अवनीश- श्रीमती ब्रह्मा देवी , खुशी पुंडीर सुपुत्री श्री सत्येंद्र सिंह पुंडीर- श्रीमती ब्रह्मा देवी , ऐश्वर्या- एल एन पब्लिक स्कूल , अनुष्का कश्यप सुपुत्री कमल कुमार कश्यप- शिव बाल मंदिर ने प्राप्त किया।नगर के 15 विद्यालयों से 102 प्रतिभागी शामिल हुए। रविवार को आयोजित भारतीय संस्कृति के उत्थान में आर्य समाज का योगदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुषी -विद्यालय आर्य कन्या पाठशाला, द्वितीय स्थान -अनन्या पाठक -विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल , तृतीय स्थान राशि सिंह -विद्यालय श्रीमती ब्रह्मा देवी , प्रोत्साहन पुरस्कार – नम्र -विद्यालय श्रीमती ब्रह्मा देवी , सानवी – विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल
निर्णायक मंडल में धर्माचार्य धर्मेंद्र शास्त्री , इंद्रप्रस्थ शैक्षणिक संस्थान हापुड़ के डायरेक्टर- डॉ० सती राम,शिक्षाविद महेश वर्मा,श्रीमती प्रतिभा भूषण रहे ।
दोनों प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधान पवन आर्या, महिला प्रधाना श्रीमती बीना आर्या महिला मंत्री श्रीमती प्रतिभा भूषण एवं भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल ने पुरस्कृत किया और प्रतिभागी विद्यालयों तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851