विधवा ने वकील के घर की रैकी कर दिया लूट को अंजाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की टीचर्स कालोनी में 18 मई को एक महिला को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले चार लुटेरों को पुलिस ने सबली अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से चार कंगन, 16 हजार रुपए नकद, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, तमंचा व चाकू तथा लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने लुटेरों के गैंग को पकड़े वाले पुलिस दल को 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि हापुड़ कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम लुटेरों व वांछित अपराधियों की खोज में गश्त कर रही थी कि गांव सबली अंडरपास के निकट एक महिला सहित चार लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए लुटेरे थाना आनंद पर्वत दिल्ली की पंजाबी बस्ती का विनय गौतम, शास्त्री नगर दिल्ली का गोपाल उर्फ रिंकू, तथा करौलबाग दिल्ली का साहिल है। जबकि पकड़ी गई महिला टीचर्स कालोनी हापुड़ की पूजा है। पूजा ने ही रैकी की थी और बदमाशों को लूटपाट के लिए बुलाया था। टीचर्स कालोनी हापुड़ में दुलीचंद वकील रहते है। 18 मई को घर पर दुलीचंद वकील की वृद्ध मां अकेली थी। दुलीचंद के घर के निकट की पूजा नाम की एक विधवा रहती है। जिसके घर उसके भतीजे विनय का आना जाना था। चाची भतीजे ने लूटपाट की योजना बनाकर उसकों अंजाम देने की ठानी और वकील के घर की रैकी कर दिल्ली से दो अन्य लुटेरों को आमंत्रित कर लिया, जो बाइक द्वारा हापुड़ पहुंचे। चारों लोगों ने मिल कर वृद्धा को घर में अकेला पाकर उसे बंधक बना लिया और मारपीट कर लाखों रुपए के जेवर व नकदी ले उड़े। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878