
अनियंत्रित हुई कार का पहिया नाले में फंसा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के तहसील चौराहा के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में फंस गई। इस दौरान कार चालक ने अन्य लोगों की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि एक कार चालक जैसे ही तहसील चौराहा के पास पहुंचा तो वह सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करने लगा। तभी उसे आगे नाला नजर नहीं आया जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नाले में फंस गई। नाले पर किसी प्रकार की जाली व सड़क किनारे किसी प्रकार की रेलिंग ना होने की वजह से यह हादसा हुआ। क्षेत्रवासियों ने सड़क किनारे संकेतक लगवाने की मांग की है।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020



























