जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार की सुबह हुई जोरदार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. रविवार को बारिश से अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंच गया. तेज बारिश से प्रदूषण भी धूल गया और हवा की गुणवत्ता सुधर गई. अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक क्षेत्र में बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. रविवार को बाबूगढ़, हापुड़ समेत विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया.