गंगा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर बढ़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर पिघलने के दौरान गंगा का जलस्तर बढ़ोतरी की ओर है। हालांकि यह एक प्राकृतिक क्रिया है। ऐसे में चिंता की कोई बात नहीं है। बताया जा रहा है कि खादर क्षेत्र की कुछ फसलें भी जलस्तर बढ़ने के कारण प्रभावित हुई हैं। गंगा का जलस्तर बढ़कर समुद्र तल से 196.90 मीटर पर पहुंच गया है। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा का कहना है कि लेखपाल और राजस्व टीम के माध्यम से स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069
