हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव दोताई में जांच करने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
मामला मंगलवार का बताया जा रहा है जब ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम गांव दौताई में चेकिंग करने पहुंची। बताया जा रहा है कि कुछ घरों में बिजली चोरी की जा रही है जिसके शक में टीम चेकिंग करने गांव पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने टीम को खदेड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि टीम के सदस्य बिना अनुमति के घर में घुस गए जो उचित नहीं है। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने टीम को खदेड़ दिया और जमकर हंगामा किया। हंगामे को बढ़ता देख विजिलेंस विभाग की टीम गाड़ी में बैठ कर रवाना हो गई। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।