हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट क्षेत्र के अंतर्गत दो लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते कहासुनी ने मार पिटाई का रूप ले लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। दोनों में जमकर गाली-गलौज भी हुआ। मारपीट की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
सोमवार को हापुड़ जनपद में एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वीडियो गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट की बताई जा रही है जहां किसी बात को लेकर एक विकलांग की अन्य व्यक्ति के साथ कहासुनी हो गई। इस दौरान जमकर गाली-गलौज हुआ और हंगामा कर रहे दोनों को स्थानीय ने समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन किसी ने एक ना सुनी। मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।