
पीड़ित महिलाओं ने अपना दुखड़ा महिला आयोग की सदस्या के आगे रोया
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मनीषा अहलावत ने बुधवार को हापुड में महिलाओं की समस्याएं सुनी और उन्हें त्वरित गति से निस्तारण के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मनीषा अहलावत की अध्यक्षता में मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस जनपद हापुड़ में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद में हिंसा से पीड़ित आठ महिलाओं की जनसुनवाई की गई जिसमें पारिवारिक विवाद ,दहेज उत्पीड़न, मारपीट एवं छेड़छाड़ से संबंधित, महिलाओं के केस आए जिनका राज्य महिला आयोग सदस्य ने संबंधित थानों के प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जनसुनवाई के उपरांत सदस्य द्वारा स्वयं सहायता समूह व पोश कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान जनपद की क्षेत्राधिकारी पिलखुआ, महिला थाना प्रभारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण कल्याण अधिकारी हापुड़ के साथ समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया, इस दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी हापुड़ के साथ जिला प्रोवेशन कार्यालय से कनिष्ठ सहायक दीपक कुमार, अमित कुमार, संरक्षण अधिकारी, रविंद्र कुमार विधि परिवीक्षा अधिकारी रिंकू सिंह सामाजिक कार्यकर्ता,सोनिया प्रभारी वन स्टॉप सेंटर के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010
























