शातिर लुटेरा पुलिस गोली से हुआ घायल, साथी फरार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी पुलिस व जनपद हापुड के थाना सिम्भावली पुलिस की संयुक्त टीम की शनिवार की देर रात बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरा घायल हो गया जबकि उसका साथी मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।पुलिस ने घायल लुटेरे को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।घायल बदमाश पर दस हजार रुपये का ईनामी घोषित है। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, जिन्दा व खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद की है।
पुलिस उपाधीक्षक वरूण मिश्रा ने बताया कि उत्तराखंड व थाना सिम्भावली पुलिस संयुक्त रूप से रात नवादा नहर पुल पर चैकिंग कर रही थी कि पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को रूकने का इशारा किया तो वे पुलिस पर फायर कर भाग खड़े हुए।पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई और इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया।घायल की पहचान गांव बक्सर के जमाई पुरा के नौशाद के रूप में की गई है,जो छिपकर जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी के निडोली में रह रहा था।
गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जो करीब 22 वर्षों से उत्तराखंड से लूट व डकैती का प्रयास के अभियोग में फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। घायल व गिरफ्तार बदमाश के विरूद्ध उत्तराखंड, राजस्थान व जनपद हापुड़ में लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545