सिंभावली थाने के बाहर खड़ी गाड़ी में की तोड़फोड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली के बाहर खड़ी गाड़ी को आधा दर्जन दबंगों ने लाठी-डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया, कार में तोड़फोड़ की। बच्चों ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उन्हें भी बुरी तरीके से पीटा। मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार संभावली क्षेत्र के गांव राजकोट निवासी मोहम्मद अजहर ने शुक्रवार को थाने में तहरीर दी जिसने बताया कि वह किसी काम से गाड़ी लेकर सिंभावली शुगर मिल के सामने बाजार में गया था। उसके दो बच्चे भी साथ थे। हरौड़ा मोड़ से रेलवे रोड की ओर जाने के दौरान बाइक सवार व्यक्ति ने ओवरटेक कर उसकी कार के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता की। उस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस कर्मियों के साथ वह थाने पहुंचा और कार सड़क किनारे खड़ी कर अंदर चला गया जिसके बाद आरोपी अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और थाने के बाहर खड़ी गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601