हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के सूदखोर लोगों को ब्याज पर कर्ज ऐसे लोगों को देते हैं जिनसे ब्याज पर ब्याज वसूला जा सके और फिर उसकी सम्पत्ति को हड़पा जा सके। ऐसा ही मामला हापुड़ के बहु चर्चित प्रकरण राजीव कंसल की मौत की जांच के दौरान प्रकाश में आ रहा है।
हापुड़ के दर्जनों सूदखोरों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है। थाना हापुड़ देहात पुलिस और एस.ओ.जी. की टीम सभी तथ्य जुटाने में लगी है। सूदखोरों की फेहरिस्त इस तरह बढ़ रही है जैसे डी.एम की कार फूंकने के आरोपियों की बढ़ती गई।
MISS N KIDS: कपड़ों पर पाएं खास छूट, कॉल करें: 7838004027:
