
मोनाड यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों की मुसीबतें बढ़ेंगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): फर्जी डिग्री व अंक तालिका तथा छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपों में घिरी जनपद हापुड़ की मोनाड यूनिवर्सिटी से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े लोगों की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही है। पुलिस, एसटीएफ के साथ-साथ अब प्रवर्तन निदेशालय व आयकर की निगाह भी इस ओर घूम गई है।
बता दें कि गत दिनों ईडी ने मोनाड विश्वविद्यालय व उसके कर्मचारियों के आवास पर छापामारी करके दस्तावेज कब्जे में लिए थे। इन छापों का उद्देश्य यह जानकारी प्राप्त करना था कि अवैध कार्यों से की गई काली कमाई का निवेश कहां-कहां किया गया है और इस धंधे में कौन-कौन साझी है।
बाइक घोटाले के आरोपी बिजेंद्र हुड्डा ने अवैध धन का निवेश मोनाड विश्वविद्यालय को खरीदने में किया और अरबों रुपए की सम्पत्ति को करोड़ों रुपए में खरीदना बताया गया। मोनाड विश्वविद्यालय की खरीद-बेच में हुए कालेधन की बंदरबाट की गई और फिर इस ब्लैक मनी का इस्तेमाल प्रोपर्टी में किया गया।
उल्लेखनीय है कि मोनाड विश्वविद्यालय में पूर्व में एक बड़ा छात्रवृत्ति घोटाला भी हो चुका है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
























