
परिवहन निगम करेगा चालकों की भर्ती
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, सीतापुर, दिल्ली, नोएडा, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर 139 रोडवेज बसें संचालित होती है, लेकिन वर्तमान में डिपो में करीब 30 चालकों का अभाव है, जिस कारण रोजाना करीब 20 बसों का संचालन प्रभावित होता है। चालकों की कमी दूर करने के लिए परिवहन निगम द्वारा संविदा चालकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा आठ और न्यूनतम आयु सीमा 23 वर्ष छह माह रखी गई है। आवेदक के पास भारी वाहन लाइसेंस के साथ दो साल का अनुभव होना चाहिए। इसके लिए चालक डिपो में आवेदन कर सकते हैं।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं ‘अमूल बटर मसाला डोसा’ मात्र ₹100 में: 7017570838, 7668606012


























