
जनपद के शीर्ष अफसरों ने जिला जेल का निरीक्षण किया
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जनपद हापुड के जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को जिला कारागार डासना में बैरकों, रसोईघर, अस्पताल एवं अन्य स्थानों के निरीक्षण के पश्चात बंदियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गयी तथा बन्दियों से फीडबैक लिया गया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447

























