
हापुड़, सीमन/ मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव कंदोला में चोरों ने दो किसानों की ट्यूबवेल को अपना निशाना बनाया जहां से चोर मोटर चोरी कर फरार हो गए। दीवार तोड़कर चोरों ने ट्यूब वेल में लगी मोटर को चुराया और फरार होने में कामयाब रहे। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कंदोला निवासी मनोज कुमार उर्फ बंटी और मोनू सिंह निवासीगण गांव कंदोला ने धौलाना थाने में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की देर रात उनके खेतों पर चोर आए जिन्होंने दीवार तोड़कर ट्यूब वेल में लगी मोटर को चुरा लिया और फरार हो गए। शनिवार की सुबह खेतों पर जाने पर चोरी का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447
























