पत्रकार के भाई के घर चोरों ने फिर बोला धावा,दो साल पहले हो चुकी है घर से 25 लाख की चोरी
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में कोठीगेेट क्षेत्र के मोहल्ला गोपीपुरा हंस गली में वरिष्ठ पत्रकार अशोक गोस्वामी के बड़े भाई व हापुड़ तहसील के प्रशासनिक अधिकारी रहे स्व. अनिल गिरि के मकान पर अज्ञात चोरों ने फिर धावा बोला और मेन गेट का ताला व कुंडी काट कर चोरी का प्रयास किया। लेकिन जाग होने पर सिर पर हेलमेट लगे 4 चोर 2 बाइकों पर बैठ कर फरार हो गए है। चोरी के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। घटना की सूचना तभी चौकी प्रभारी को दी गई। उन्होंने आकर मौके का मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार अशोक गोस्वामी के भाई अनिल गिरि हापुड़ तहसील में प्रशासनिक अधिकारी थे। इस वर्ष 30 जनवरी को उनका अचानक निधन हो गया था। घर में उनकी पत्नी सुनीता गोस्वामी रहती है। एक सप्ताह पूर्व पत्रकार की भाभी अपने मायके चली गई थी। जाते वक्त उन्होंने मकान के दो मैनगेटों के ताले लगा दिए थे।मंगलवार की रात्रि करीब साढ़े 12 बजे पड़ोस मेें रह रहे पत्रकार का बेटा लघुशंका के लिए उठा तो उसने कुछ आहट सुनाई दी। तो ऊपर से उसने खिड़की से देखा तो कुछ लड़के अनिल गिरि के मकान के बाहर व गली में दिखाई दिए। उसने खिड़की खोली तो चोरों की नजर उस पर पड़ी। इसके बाद वहां मौजूद 4 चोर दो बाइक पर बैठकर फरार हो गए। इसके बाद नीचे आकर देखा तो चोरों ने दोनों गेट के ताले काट लिए व एक कुंडी भी काट दी। लेकिन वह चोरी करने में सफल नहीं हो सके और भाग गए।
बतां दे कि 3 सितंबर 2023 की रात्रि को चोरों ने अनिल गिरि के मकान को निशाना बनाया और अनिल गिरि, उनकी पत्नी व बेटे को नशीला पदार्थ सुंघाकर करीब 25 लाख रू के सामान व नगदी की चोरी कर ली। इस घटना के बाद चोर सीसीटीवी में भी कैद हो गया था। लेकिन कोतवाली पुलिस अभी तक इस चोरी का कोई खुलासा नहीं कर सकी है। अब चोरों ने फिर से पत्रकार के भाई के घर को निशाना बनाकर चोरी करने का प्रयास किया है।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
