
दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी को चोर ने मिनटों में किया चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में वाहन चोरों के हौंसलें लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोर ने एक दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी को रात के समय चोरी कर लिया और फरार हो गया। मिनटों में ही चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव वैठ के रहने वाले शहरोज ने बताया कि वह हरशुपुर रोड पर सेनेटरी की दुकान में काम करता है। मामला शुक्रवार की रात का है जब वह अपनी गाड़ी को दुकान के आगे खड़ी करके सो गया। शनिवार की सुबह उठकर देखा तो गाड़ी वहां से गायब थी। जब पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो देखा कि चोर ने गाड़ी को चोरी कर लिया। इसके बाद उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731

























